उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ समारोह में लंबे अंतराल के बाद दिखे जगदीप धनकड

Jagdeep Dhankar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लंबे अंतराल के बाद पहले सार्वजनिक समारोह में नजर आए हैं, मौका रहा उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह का।राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जगदीप धनखड़ करीब 2 महीने के अंतराल के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए हैं उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे जगदीप धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ठीक बगल में बैठे थे और उनसे मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आए।वेंकैया नायडू के बगल में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद रहे।Jagdeep Dhankar

Read also-  13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे PM, 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जगदीप धनखड़ ने उन्हें शुभकामनाएं दी।वही उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं दिखे। इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मसला यह नहीं है कि मिस्टर गांधी वहां थे या नहीं। मसला यह है कि मिस्टर धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति वहां थे।आखिरकार, उन्हें अपने घर से बाहर निकलने दिया गया अब हमारा सवाल यह है कि उन्हें बोलने कब दिया जाएगा।Jagdeep Dhankar

Read also- Bollywood: फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बनाया रिकार्ड, दुनिया भर में की 80 करोड़ कमाई

वही उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के शामिल होने पर सवाल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बयान दिया। गहलोत ने कहा ये तो आप मुझे खबर दे रहे हो, ये खबर आप दे रहे हो कि धनखड़ साहब भी प्रकट हो गए हैं,हम तो इंतजार कर रहे हैं राजस्थान वाले उनका क्योंकि राजस्थान के रहने वाले हैं, हमारे तो व्यक्तिगत भी संबंध अच्छे रहे हैं उनसे तो अब आपने मुझे जो खुशखबरी दी है तो मैं मालूम करता हूं कि वो कब मिलेंगे, क्या होगा, कहां मिलेंगे,यहां आएंगे या हमें जाना पड़ेगा, वो अब आज आपकी खबर के बाद में मैं कुछ कह सकता हूं।Jagdeep Dhankar

बहरहाल बहुत दिनों के बाद जगदीप धनखड़ को देख सोशल मीडिया पर भी चर्चाओ का दौर शुरू हो गया। दरअसल, धनखड़ ने 21 जुलाई की रात को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक इस्तीफा दे दिया था। उसी के बाद उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ है।Jagdeep Dhankar

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *