‘Jai Shri Ram’: कर्नाटक में बेंगलुरू के संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मोहम्मद जमीर पाशा की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। मोहम्मद जमीर पाशा ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके दोस्त के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। साथ ही, उनके कुछ लोगों ने उनके दोस्त से जबरन “जय श्री राम” का नारा लगवाया। शिकायत के अनुसार, ये घटना 22 जून 2025 की शाम को हुई। जमीर मिस्त्री है वो अपने दोस्त वसीम के साथ एक ऑटो-रिक्शा में जा रहा था।
Read Also: दिल्ली में मानसून की तैयारी, लोक निर्माण विभाग ने एक ही दिन में भरे 3,400 से ज्यादा गड्ढे
उसी दौरान पांच-छह अज्ञात लोगों का एक समूह वहां आया और उनसे इलाके में मौजूदगी को लेकर सवाल पूछने लगा। जब वसीम ने जवाब दिया, तो बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हमलावरों ने कथित रूप से दोनों के साथ गाली-गलौज की और उस पर हमला कर दिया। जमीर किसी तरह मौके से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन आरोप है कि हमलावरों ने वसीम को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि जब वसीम दर्द से कराहते हुए ‘अल्लाह’ पुकारने लगा, तो हमलावरों ने उससे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच के तहत अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। ‘Jai Shri Ram’: