Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगल वाले इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से बुधवार शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद चटरू के कुचल इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी।अधिकारियों ने बताया कि इलाके की कड़ी घेराबंदी करने और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़


- Ajay Pal,
- Jul 2nd, 2025
- (10:34 pm)