Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवार की आय का मुख्य जरिया सेब का कारोबार इस बार बेहद परेशानी झेल रहा है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के लंबे समय तक बंद रहने से जम्मू के सेब व्यापारी भारी नुकसान से जूझ रहे हैं। Jammu Kashmir
Read Also: Rajasthan: जोधपुर में श्राद्ध पक्ष की दशमी पर रावण का श्राद्ध, वंशजों ने किया तर्पण और पिंडदान
अगस्त में भारी बारिश के बाद 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार नौ दिनों तक बंद रहा। इसे पिछले हफ़्ते केवल हल्के मोटर वाहनों के लिए खोल दिया गया। भारी वाहनों के लिए नेशनल हाइवे न खुलने का नतीजा ये हुआ कि बड़ी मात्रा में सेब मंडियों तक पहुंचने से पहले ही सड़ रहे हैं। इससे फल उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल भूस्खलन और बाढ़ ने इस क्षेत्र में बहुत तबाही मचाई है। Jammu Kashmir
Read Also: कोच्चि में आईटी कंपनी की अनोखी पहल! महिला ड्राइवरों वाली कैब सर्विस की शुरूआत
हालांकि अब रेल के जरिए सेब की फसल को प्रमुख शहरों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे कुछ राहत तो मिली है लेकिन सेब के व्यापारियों का कहना है कि सड़कों की तत्काल मरम्मत बहुत जरूरी है ताकि उनकी फसल समय से मंडियों तक पहुंच पाए। वित्तीय घाटा बढ़ने की वजह से जम्मू-कश्मीर में सेब उत्पादक और व्यापारी अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।