Jammu Kashmir: पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले कई इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साधना दर्रा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकटवर्ती इलाकों सहित कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ। Jammu Kashmir
Read Also: Cyclone Kalmaegi: फिलीपींस में ‘कालमेगी’ चक्रवात से 52 लोगों की मौत, तूफान के बाद आई बाढ़ से मची तबाही
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक बारिश जारी थी। मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश बुधवार यानी की आज 5 नवंबर की सुबह तक जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है और 15 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
