श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यसमिति की बैठक शुरू, कई प्रस्ताव पारित कर सकती है पार्टी

Jammu Kashmir: National Conference Working Committee meeting begins in Srinagar, party may pass several resolutions

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन फिर से शुरू हुई, जिसमें पार्टी कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर सकती है। पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों, जनता से संबंधित मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा के लिए गुरुवार 27 नवंबर को यह दो दिवसीय बैठक शुरू हुई थी।  Jammu Kashmir

Read Also: Gud Side Effects: सावधान! सर्दियों में खूब खाते हैं गुड़? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में शुक्रवार यानी की आज 28 नवंबर की सुबह कार्यसमिति की बैठक फिर शुरू हुई। पार्टी के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी बैठक में मौजूद हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि बैठक में पार्टी का जनाधार बढ़ाने, वर्तमान घटनाक्रमों की समीक्षा करने, भविष्य की रणनीति तैयार करने पर चर्चा हो रही है। हाल ही में बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नेशनल कांफ्रेंस की हार के बाद यह बैठक हो रही है।  Jammu Kashmir

Read Also: सर्दियों में ठंडे या गर्म पानी से नहाना – कौन सा विकल्प है सबसे सुरक्षित?

इसके अलावा श्रीनगर से सांसद रुहुल्ला मेहदी के पार्टी के साथ मतभेद भी सामने आए हैं। पार्टी ने मेहदी को नजरअंदाज करते हुए उन्हें बैठक में नहीं बुलाया है। मेहदी 2002 से पार्टी की कार्यसमिति के स्थायी सदस्य हैं। नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पार्टी से मेहदी के मतभेदों और उनकी ओर से की गई सरकार की आलोचना पर भी गुरुवार को बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पहले दिन अपने विचार साझा नहीं कर पाए पार्टी के सदस्य शुक्रवार को बैठक को संबोधित करेंगे। नेता ने कहा कि इसके बाद पार्टी कुछ प्रस्ताव तैयार करेगी और कुछ फैसले लिए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *