Jammu News: शुष्क सर्दी के बीच जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी की वजह से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दिन के तापमान में इजाफा हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस शुक्रवार को जम्मू कश्मीर को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।बादल छाए रहने की वजह से कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ। घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।कश्मीर अभी चिल्लई-कलां से गुजर रहा है। इस दौरान 40 दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ती है। इन 40 दिनों में बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और ज्यादातर ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
Read also –ईडी के समन से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम का बहाना बनाते हैं – दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर में 79 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है। जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश नहीं हुई। कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है जबकि ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी हुई है।’चिल्लई-कलां’ 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा। हालांकि, उसके बाद 20 दिन की ‘चिल्लई-खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिन की ‘चिल्लई बच्चा’ आएगी।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
