Jammu Elections : वोटरों की मांग- केसर किसानों की बदहाली दूर करने के लिए सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करें सरकार

Jammu Kashmir Elections 2024:

Jammu Kashmir Elections 2024:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ पंपोर सीट पर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं।वोटरों की मुख्य चिंता केसर किसानों की बदहाली है।लोगों का कहना है कि केसर की कीमतें गिर गई हैं। किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल रही।

Read also-जम्मू में चुनाव से पहले उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- BJP एसटी समुदाय का विकाश…

सिंचाई की हो व्यवस्था- केसर व्यापारियों का कहना है कि बेशक केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय केसर मिशन के तहत बोरवेल और सिंचाई के दूसरे बुनियादी ढांचे में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है, लेकिन इनमें ज्यादातर ढांचे बेकार पड़े हैं। इससे केसर के खेतों में जरूरत के मुताबिक सिंचाई नहीं हो पा रही है।यहां के लोगों के लिए दूसरा प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी है।

Read also-बहराइच में भेड़िए की दहशत जारी, घर में सो रही महिला को बनाया शिकार

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में मतदान  – जम्म-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।पंपोर उन 24 विधानसभा सीटों में एक है जहां 18 सितंबर को पहले दौर में वोट डाले जाएंगे।दूसरे दौर में 25 सितंबर को 26 सीट पर और एक अक्टूबर को बाकी बचे 40 सीट पर वोटिंग होगी।

अहमद बेग, कारोबारी- जम्मू में कारोबारी ने कहा  जम्मू मेें  बेरोजगारी  महंगाई चरम सीम पर है। अगर महंगाई में कमी हो जाएगी फिर गरीब भी अपना जीवन जी लेगा। मसला ये है। यहां पर जो व्यापार है वो जीरो पर है। अगर यहां पर कहीं भी फैक्ट्री बनेगी, उस पर 200-300 लोग काम करेंगे, उससे तो मसला थोड़ा हल हो जाएगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *