Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है।
Read also-कांग्रेस कार्य समिति CWC ने द्वारा प्रस्ताव पारित किया- सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर किया है।अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया इसमें दो आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं दो आतंकियों के अभी भी मौजूद होने की खबर है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
