घटती जनसंख्या ने बढ़ाई चिंता, जापान की प्रजनन दर ने डराया

Fertility Rate, declining population increases concern, Japan's fertility rate scares

Fertility Rate- दक्षिण कोरिया एक गंभीर जनसंख्यिकीय संकट का सामना कर रहा हैं.क्योकि देश में जन्म दर में गिरावट जारी है. स्थानीय सरकार परिवारों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए मनाने के लिए सामाजिक योजनाओं में अरबों डॉलर का निवेश कर रह हैं. आपको बता दे कि दक्षिण कोरिया में प्रजनन दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं.यहां की प्रजनन दर दुनिया में सबसे कम हैं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि 2022 में यहां प्रजनन दर 0.78 थी, जो 2023 में घटकर 0.72 पहुंच गई.

बता दे कि प्रजनन दर में दक्षिण कोरिया ही नही बल्कि चीन,जापान,भारत में भी यही देखा जा रहा हैं. आइये जानते हैं चीन,जापान और भारत का क्या हाल हैं और साथ ही जानेगें कि फर्टिलिटी रेट क्यों गिर रहा है और गिरती प्रजनन दर क्यों है खतरे की घंटी?
क्या है चीन, जापान और भारत का हाल?

Read also- मार्च के महीने में मंहगाई का झटका, इतनी बढ़ गई कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत

क्या है चीन, जापान और भारत का हाल?

हाल ही के आंकड़े तेजी से बूढ़े होते जापान के लिए भी खतरे की घंटी है. 2023 में जापान में 758,631 बच्चों का जन्म हुआ. यह आंकड़ा 2022 की तुलना में 5.1 फीसदी कम रहा. इतना ही नहीं, जापान में शादियों का आंकड़ा भी गिर रहा है.

आइये बात करते हैं चीन की.. पिछले दो साल चीन के 60 सालों के इतिहास पर पड़ गए हैं. 2022 में चीन की आबादी 1.4118 अरब थी, यह 2021 की तुलना में 8,50,000 कम थी. यहां प्रति एक हजार लोगों के बीच बच्चों की जन्म दर मात्र 6.77 रह गई है.

सिंगापुर भी अपनी घटती जनसंख्या से परेशान है। सिंगापुर की सरकार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके देश में कुल प्रजनन दर एक प्रतिशत से भी कम होकर 0.97 प्रतिशत हो गई है। यह सिंगापुर के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर हैं.

भारत में कुल प्रजनन दर 2.2 से गिरकर 2.0 तक पहुंच गई है. केवल यहां के 5 राज्य ऐसे हैं जहां यह दर 2.0 से ऊपर है. इसमें बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मणिपुर शामिल है.

Read also- JNU Conflict: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और लेफ्ट समर्थित गुटों के बीच झड़प

क्यों गिर रहा है फर्टिलिटी रेट?
*विशेषज्ञ का कहाना है कि फर्टिलिटी रेट गिरने के पीछे कोई एक वजह नहीं है. महिलाएं अब पहले से ज्यादा शिक्षित हुई हैं. वो अब सिर्फ एक हाउस वाइफ नहीं रहीं.जॉब भी कर रही हैं और अब स्वतंत्र होकर फैसले ले रही हैं. कि उन्हें कब मां बनना है कब नही. इसके अलावा बढ़ती महंगाई का भी प्रजनन दर पर असर पड़ रहा हैं

*आजकल युवाओं का फोकस करियर पर है. कॅरियर बनाने की चाहत में मैरिड लाइफ को भूल जाते हैं. और अधिक उम्र में फैमिली प्लानिंग के लिए कदम उठाए जाए रहे हैं. इस तरह कई फैक्टर फर्टिलिटी रेट पर असर डाल रहे हैं.

*प्रजनन दर में गिरावट होने का कारण खानपान ,वजन और एक्सरसाइज इसके अलावा स्मोकिंग, अधिक उम्र में मां बनने का चलन, ड्रग का इस्तेमाल, बढ़ती बीमारियों के कारण ली जाने वाली दवाएं, कैफीन भी प्रजनन क्षमता का कारण बन रही हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *