Jammu Kashmir: कश्मीरी कारीगरों ने बनाई 2,880 वर्ग फुट की हैंड मेड कालीन

Jammu Kashmir: Kashmiri artisans made 2,880 square feet of hand made carpet,

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के गुलमर्ग के पास वेल क्रालपोरा गांव में ऐसी कालीन तैयार की गई है, जिसे एशिया की सबसे बड़ा हैंड मेड कालीन माना जा रहा है। स कालीन का आकार 72 गुणा 40 फीट है। ये हैंड मेड कालीन 2,880 वर्ग फीट के क्षेत्र को कवर करती है। 20 से ज्यादा कारीगरों के एक ग्रुप ने नौ साल में इस कालीन को बुना है। कारीगरों को उम्मीद है कि उनकी मेहनत कश्मीर घाटी में हैंड मेड कालीनों की खत्म हो रही कला को फिर से जिंदा करने में मदद करेगी।

Read Also: Javelin Throw: ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने किया एक और कमाल, फेडरेशन कप में भी जीता गोल्ड

कालीन धोने वाले फारूक अहमद मलिक ने कहा कि इतना कारपेट बना ही नहीं है कश्मीर में आजतक। आज बन गया ये, इसको हो गया नौ साल बनाते-बनाते। इसको मेरे ख्याल से कम से कम 30-40 कारीगर लगा हुआ है काम पर। इतना कारपेट मैंने देखा ही नहीं आज तक। मुझे हो गया है 25-30 साल ये काम करते-करते। मैंने देखा है जिंदगी में पहली बार ये कारपेट।

Read Also: इंडी गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं, पार्टियों का अस्तित्व बचाने के लिए चुनावी मैदान में: CM धामी

कालीन बुनकर फयाज अहमद शाह ने कहा कि ये कारपेट, सबसे बड़ा कारपेट है, अभी आज की डेट में। ईरान में बना होगा, वूलेन में कहीं पर बना होगा इससे भी कम, लेकिन यहां जो है ये सबसे बड़ा कारपेट है। 2880 स्क्वायर फुट है ये कारपेट। 37 करोड़ के ऊपर इसमें टोटल गांठ है, इस कारपेट में। टोटल 37 करोड़ के ऊपर, 37.5 करोड़ के आसपास इसमें गांठ है, पूरे कारपेट में। ऐसा चीज आजतक बना नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *