Poonch Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को जम्मू के आर्मी ग्राउंड में सेना की तरफ से जवानों को अंतिम विदाई दी गई।गुरुवार दोपहर तीन से चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी और ट्रक को निशाना बनाया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकिदो घायल हो गए।हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की
अधिकारी ने शनिवार को कहा कि हेलीकॉप्टरों की मदद से हवाई निगरानी भी की जा रही है और ऑपरेशन के लिए स्निफर डॉग को लगाया गया है।अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
