Jammu Kashmir: जम्मू रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना जांच के बाद फर्जी निकली। पुलिस ने सोमवार यानी की आज 2 मई को ये जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार 1 जून की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर मुख्य स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर जल्द कार्रवाई की और पूरे स्टेशन की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले शख्स की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
Read Also: अक्षय कुमार और नाना पाटेकर समेत “हाउसफुल 5” के स्टार कास्ट ने पुणे में किया फिल्म का प्रचार
बता दें, अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर संयुक्त तलाशी अभियान रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के दौरान कई घंटों तक चला। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
