Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच घाटी में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग और गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। Jammu Kashmir
Read Also: कॉप 29: सिविल सोसाइटी ने जलवायु वित्त प्रस्ताव का विरोध किया, ‘खराब डील’ पर ‘कोई डील नहीं’
घाटी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। बादल छाए रहने की वजह से श्रीनगर समेत कश्मीर की ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान शनिवार को फ्रीजिंग प्वाइंट से ऊपर पहुंच गया। श्रीनगर में शुक्रवार को मौसम की सबसे ठंडी रात रही। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये शुक्रवार को शून्य से 1.2 डिग्री नीचे था।
Read Also: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने कराया अपनी ताकत का एहसास, चुनावी मुकाबले में चाचा शरद पवार को दी करारी मात
मौसम विभाग ने लोगों से गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलने से पहले मौसम से जुड़ी एडवायजरी मानने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने शनिवार को कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान है। इसके बाद महीने के आखिर तक मौसम मुख्य तौर पर खुश्क रहेगा।
