कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का कामयाब ट्रायल, सैलानियों ने दिल खोल कर किया स्वागत

Jammu Kashmir: Successful trial of Katra-Srinagar Vande Bharat train, tourists welcomed with open heart. chenab rail bridge, vande bharat train, katra to srinagar vande bharat, indian railway, special Vande Bharat for Srinagar, Vande Bharat trial on Chenab bridge, Katra to Srinagar train trial, special of new Vande Bharat, Indian Railways, Vande Bharat trial

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल में कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा। कश्मीर घाटी आने वाले सैलानियों ने इस कामयाबी का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका मानना है कि कश्मीर घाटी को रेल के रास्ते देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने पर पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

Read Also: संवेदनशील बूथों पर होगी ड्रोन से निगरानी, 150 से ज्यादा अर्धसैनिक बल और 30,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

कई लोगों का कहना है कि ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगों के आवागमन की लागत कम होगी। इससे ज्यादा संख्या में सैलानी कश्मीर घाटी आने की योजना बना सकते हैं। 25 जनवरी को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का पहला सफल ट्रायल रन हुआ था। इससे कश्मीर घाटी का देश के दूसरे हिस्सों के साथ रेल से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम यात्रियों के लिए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *