Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार 23 जुलाई की सुबह नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में एक सैनिक के घायल होने की खबर है।
Read Also: BJP सरकार का आज तीसरा बजट होगा पेश, निर्मला सीतारामन राष्ट्रपति भवन के लिए हुईं रवाना
बता दें, ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, सतर्क सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। बल ने कहा, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया। इलाके में अभियान जारी है। सूत्रों के मुताबिक, हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनकी गतिविधियों को भांप लिया और कार्रवाई की।
Read Also: Budget 2024-25: रेल यात्रियों ने की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की मांग
सूत्रों ने बताया कि जबरदस्त गोलीबारी के बीच सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया लेकिन घटना में एक सैनिक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
