राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह की दरगाह में चोरी, चोरों ने दानपात्र से उड़ाई नकदी

Jammu Kashmir: Theft in the Dargah of Baba Ghulam Shah Badshah in Rajouri, thieves stole cash from the donation box. shahdara sharief, Baba Ghulam Shah Badshah, Kashmir, Baba Ghulam Shah Badshah in shahdara sharief, Pakistan, Shahdra Sharief in Jammu, Baba Ghulam Shah

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह की प्रसिद्ध दरगाह पर रखी दान पेटी से नकदी चोरों ने चुरा ली। इस घटना से शहर वासियों में काफी रोष है। ये दरगाह राजौरी शहर में मुख्य बस स्टैंड के पास है और स्थानीय लोग इसे बहुत पवित्र मानते हैं। दरगाह में प्रसाद चढ़ाने वाले लोगों की सुविधा के लिए दान पेटी लगाई गई थी।

Read Also: मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे PM मोदी

दान पेटी की देखभाल करने वाले अधिकारी ने बताया कि जब मैं सुबह 6 बजे यहां पहुंचा, अपना मेन गेट को खोला, तो खोलते ही जब मैं अंदर आया, तो मुझे ये काउंटर वैसे सीधा होता है मुझे टेढ़ा दिखा तो मुझे कुछ शक हो गया। तो जब मैं इस तरफ मुड़ा तो पता चला कि जो बाबा जी का गल्ला (दान पेटी) है ये किसी ने तोड़ा हुआ है बड़ी बुरी तरह से, पुलिस चौकी पर शिकायत की तो हमारे साहब आए हुए हैं इन्होंने भी मौके पर फोटो लिए हैं।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *