Jammu Kashmir: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव और गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े उपाय किए हैं।
Read Also: बैंक पर नहीं पड़ेगा पहलगाम आतंकी हमले का असर, जम्मू कश्मीर बैंक सीईओ का बयान
गुलमर्ग, बारामुला, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जैसे इलाकों में विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है। चौबीस घंटे निगरानी और पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
