Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर BSF की ‘विनय’ सीमा चौकी का दौरा करेंगे और क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सीमा का दौरा करने के बाद वह जम्मू स्थित राजभवन में जम्मू कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिलेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजभवन में शहीदों के परिवारों के कुछ सदस्यों को नियुक्ति पत्र देंगे।
Read Also: Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, 11 अप्रैल तक लू करेगी परेशान, IMD ने दी ये चेतावनी
आठ अप्रैल को शाह सबसे पहले श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर स्थित राजभवन में एक अन्य बैठक में भाग लेंगे जहां जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Read Also: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने तकनीकी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

