जम्मू के पास कटरा में मशहूर वैष्णो देवी मंदिर में इस साल के अंत तक 94 लाख 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। दर्शन का सिलसिला जारी है।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस साल के शुरू में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए नया लॉज और दूसरी जरूरी व्यवस्थाएं की थीं।साल के अंत में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ाए हैं।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।वैष्णो देवी दर्शन के लिए पवित्र मंदिर जाने की चाहत रखने वाले श्रद्धालु दूसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से राहत की सांस ले रहे हैं।अधिकारियों के मुताबिक इस साल 96 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र मंदिर में आने की उम्मीद है। ये संख्या पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा होगी।
Read also-नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए आगरा के ताज महल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी
ये कटरा स्टेशन से सुबह छह बजे चलेगी और दिल्ली पहुंचेगी दो बजे और वापसी में दिल्ली से तीन बजे दिल्ली से चल के रात 11, 11:15 बजे कटरा पहुंच जाएगी। कटरा स्टेशन तो आलरेडी पूरे देश से जुड़ा ही हुआ है। हमारा जो टी-वन टनल जो मेजर प्वाइंट था यूएसपीअरएल प्रोजेक्ट का उसका भी ब्रेकथू हो चुका है। उम्मीद है जैसे ही टनल का फिनिशिंग का काम पूरा होता है ट्रैक लिंकिंग पूरी हो जाएगी और फिर पूरे देश से लोग कश्मीर की यात्रा डायरेक्ट ट्रेन से कर सकेंगे। पीयूष, यात्री:वंदे भारत तो बहुत अच्छी ट्रेन है जो अभी सेकेंड स्टार्ट हुई है वो तो और भी अच्छा है। फैसिलिटी बहुत अच्छे हैं उसके। जो भी श्रद्धालु आएंगे उनको लिए बहुत अच्छी बात है। बुकिंग आराम से मिल जाएगी। गवर्नमेंट का बहुत अच्छा इनिसिएटिव है।वंदे भारत ट्रेन है दूसरी ट्रेन चल रही है काफी लोगों को आने जाने की सहूलियत मिलेगी। उससे ज्यादा पर्यटन होगा उससे स्थानीय लोगों को या अन्य लोगों को आर्थिक लाभ होगा।। उससे सभी यात्री को अच्छी सुविधा मिलेगी और अच्छा है देश तरक्की की तरफ बढ़ेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

