Jaya Bachchan Viral Video: टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री और सपा नेता जया बच्चन का हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमे वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी ले रहे शख्स पर बुरी तरह भड़कती नजर आई. वैसे तो पहली बार नहीं है
जब जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आई हों. वह अक्सर ही पैप्स और फैंस पर गुस्सा निकालती नजर आ जाती हैं. कभी घर के बाहर से पैपराजी को भगाते हुए तो कभी एयरपोर्ट पर भड़कते हुए.इस वायरल में आप देख सकते है कि एक शख्स को फटकार लगा रही है और साथ ही धक्का भी मार रही हैं. जिस पर अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है.Jaya Bachchan Viral Video
Read also- Gulveer Singh : भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने 3 हजार मीटर में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
कंगना रनौत ने बताया ‘बिगड़ी हुई महिला’- आपको बता दें कि BJP सांसद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और जया के इस तरह के रवैये पर भड़कती दिखी. कंगना ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें ‘बिगड़ी हुई महिला’ करार देते हुए कहा कि लोग उन्हें सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। दिग्गज अभिनेत्री पर कंगना का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है.Jaya Bachchan Viral Video
कंगना रनौत का जया बच्चन के व्यवहार पर तंज- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी दिखती है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी दिखती है!! कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है.Jaya Bachchan Viral Video
Read also- Gulveer Singh : भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने 3 हजार मीटर में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
आइये जानते है क्या मामला ?- आपको बता दें कि मंगलवार को जया का ये वीडियों सामने आया था. जिसमे वह एक शख्स पर भड़कती नजर आई. जब शख्स ने उनके साथ नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर उनके साथ सेल्फी लेनी चाही। शख्स के सेल्फी लेने पर जया भड़क उठीं और उन्होंने उस शख्स को धक्का मारा और साथ ही खूब फटकार भी लगाई. उन्हें यह कहते भी देखा जा सकता है- ‘क्या कर रहे हैं आप?’ जया बच्चन का ये वीडियो सामने आते ही यूजर इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और उनके रवैये को गलत और अपमानजनक बताया.Jaya Bachchan Viral Video