भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से देश और दुनिया में उनके प्रशंसक मायूस नजर आ रहे हैं। हर किसी की दिली इच्छा बस एक थी कि वे माही को खेलते हुए जाते देखना चाहते थे। जिसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी धोनी के लिए फेयरवेल मैच करवाने की अपील भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से की है।
गवाह पूरा विश्व बनेगा।
.@BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा। 2/2
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 15, 2020
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे समय में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है, जब कोरोना वायरस के कारण कई गतिविधियां थमी पड़ी है। खेल भी इसमें से एक है। वहीं धोनी के संन्यास लेने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बीसीसीआई से धोनी के लिए फेयरवेल मैच करवाने की अपील की है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि,”देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे, पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं।”
सीएम की बीसीसीआई से अपील
हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा कि,ठमैं मानता हूं हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो। जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा।”
Also Read- एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कहा अलविदा
गौरतलब है कि 2004 में धोनी झारंखड के रांची के एक छोटे से परिवार से आए थे । वे क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट की दुनिया में जब आए थे तो उनका परिवार साधारण ही था। धोनी ने अपने करियर में कई परेशानियों का भी सामना किया है। लेकिन कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। धोनी ने हर एक मुसीबत का बखूबी सामना किया उनसे लड़ा और यही कारण है कि उनके रास्ते के ये रोड़े क्रिकेट को लेकर उनके जुनून के सामने बौने साबित हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
