Jharkhand Crime: झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार को जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन बुजुर्गों को उनके 35 वर्षीय एक पड़ोसी ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और स्वीकार किया कि उसने तीनों की लोहे की रॉड से पिटाई की थी। यह वारदात तालझारी थानाक्षेत्र के दुधकोल गांव में हुई।साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार सिंह ने पीटीआई- वीडियो को बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह परिवार में जमीन विवाद का मामला लग रहा है।Jharkhand Crime
Read Also: Russia Ukraine War: जेलेंस्की का आरोप: रूसी आक्रामकता हर दिन बना रही है निशाना
आरोपी की पहचान बज्जल हेम्ब्रोम के रूप में हुई है, जो मृतक का पड़ोसी और रिश्तेदार है। हेम्ब्रोम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के साथ ही दावा किया है कि उसने तीनों लोगों की हत्या की है। जांच के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिन लोगों की हत्या कर दी गई , उनकी पहचान नथनियाल हांसदा (65), बड़की मुर्मू (62) और नोहा बेसरा (90) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल मंडल अस्पताल ले जाया गया है।Jharkhand Crime
Read Also: ट्रंप की दोहरी नीति का भारत पर वार! रूसी तेल आयात पर शुल्क बढ़ाने की दी धमकी
अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज: तालझारी थानाक्षेत्र में एक गांव है दुधकोल गांव है, उसमें रेकी द्वारा अपने पड़ोसी जोकि रिलेटिव भी लगते हैं। तीनों लोगों की लोहे की रड़ से मारकर हत्या कर दी है। प्रथम दृष्टया से यह मामला आपसी जमीन विवाद का प्रतीत होता है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।“Jharkhand Crime