प्रयागराज की बेटी ने 13,000 फुट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा

"prayagraj-general,Mahakumbh 2025, anamika hoisted flag in bangkok sky, Mahakumbh latest news, Prayagraj news, Prayagraj anamika in bangkok, UP latest news, sky diving, jai shree ram, Mahakumbh invitation,Uttar Pradesh news"

 Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की तैयारी के बीच, प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ के झंडे को आकाश में लहरा कर दुनिया को इसमें आने का निमंत्रण दिया है। स्काई डाइवर अनामिका ने आठ जनवरी को बैंकॉक में ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई.

Read also-बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, पगड़ी बांधने में बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पूर्व अनामिका ने 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को स्मरणीय बनाने के लिए ‘जय श्रीराम’ और श्री राम मंदिर के ध्वज के साथ भी 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। ये छलांग भी उन्होंने बैंकॉक में ही लगाई थी।सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाकुम्भ- 2025 के लिए इस अद्वितीय योगदान के बारे में पूछे जाने पर अनामिका ने कहा, ‘‘हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है तब भारत के सभी प्राणी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं।

Read also-सर्दी का घोर-प्रकोप जारी… पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में सर्दी बहुत भारी!

भारत की सबसे कम उम्र की ‘स्काई सी’ लाइसेंस धारक महिला स्काई डाइवर अनामिका को अपने पिता और पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से प्रेरणा मिली और उन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगाई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *