धार्मिक स्थल के पास फ्लाईओवर निर्माण पर विवाद, 18 घंटे के बंद का किया ऐलान

Jharkhand: Dispute over construction of flyover near religious place, 18-hour bandh announced, Tribal Outfits, 18-Hour Ranchi Dam, Ranchi Dam, Saturday, Flyover, Sacred Site

Jharkhand: झारखंड के रांची में शनिवार 22 मार्च की सुबह छह बजे से 18 घंटे का बंद बुलाया गया है। कई आदिवासी संगठनों ने सर्ना स्थल के पास फ्लाईओवर निर्माण का विरोध करते हुए ये बंद रखा है। Jharkhand

Read Also: श्रीलंका में पकड़े गए 11 भारतीय मछुआरे रिहा, लौटे भारत

बता दें, शुक्रवार 21 मार्च की शाम को आदिवासियों ने मशाल जुलूस निकाला और लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिरमटोली में बन रही फ्लाईओवर की रैंप सर्ना स्थल के रास्ते को रोक रही है, जिससे वहां पहुंचने में दिक्कत होगी और उसकी पवित्रता भी प्रभावित होगी। तेज बारिश के बावजूद कई आदिवासी जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में जुटे और वहां से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला।

Read Also: पहले दुष्कर्म की कोशिश फिर हत्या, यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रही है। आदिवासी नेता निरंजन हेरेंज टोप्पो ने व्यापारियों और ऑटो-रिक्शा यूनियन से बंद का समर्थन करने की अपील की है। बंद को देखते हुए रांची पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है और सख्त निर्देश दिए हैं कि आम लोगों, छात्रों या यातायात में कोई बाधा न डाली जाए। यह 2.34 कि. मी. लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है, जिसमें रेलवे लाइन के ऊपर 132 मीटर का पुल भी शामिल है। ये प्रोजेक्ट 340 करोड़ रुपये की लागत से अगस्त 2022 में शुरू हुआ था और सिरमटोली को मेकॉन से जोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *