Jharkhand: झारखंड के बोकारो के बांसगोड़ा इलाके में जुआ खेलते समय नकाबपोश अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार 1 अगस्त की देर रात लगभग एक दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मंटू दास की हत्या कर दी। उन्होंने जुआरियों को एक कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट शुरू कर दी। Jharkhand
Read Also: अभिनेत्री राम्या को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई: 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 की पहचान
जब दास ने लूटपाट का विरोध किया और अपनी चेन छोड़ने से इनकार कर दिया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मंटू दास के शव को बोकारो जनरल अस्पताल के शवगृह में पहुँचाया। बोकारो के डीएसपी अनिमेष कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जाँच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इलाके में अवैध जुआ रोकने के लिए नियमित छापेमारी कर रही है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।
मृतक के दोस्त ने बताया कि कल रात में हमलोग वहां ताश खेल रहे थे अपने में सब, आठ-दस आदमी। उसी में उधर से पिस्टल, बंदूक लेकर सब लोग आए। किसी को मार कर चेन छील लिया। हम लोग पकड़ो-पकड़ो बोलने लगे, वो लोग इधर-उधर गोली चलाने लगा। उसमें मेरे एक दोस्त को गोली लग गया। Jharkhand
Read Also: नम्बर न देना पड़ा भारी! खुलेआम महिला को मारी गोली
बोकारो के DSP अनिमेष कुमार ने बताया कि बीती रात 12 बजकर 20 मिनट के करीब 16 से 26 के बीच में एक मंटू दास नामक व्यक्ति की हत्या हुई है। मंटू दास वहां पर जो है अपने कुछ दोस्तों के साथ में बैठकर जुआ खेल रहा था और शराब पी रहा था। उसी में दो बाइक पर आए हैं अपराधकर्मी, जो नकाबपोश थे और वहां पर उसी क्रम में झगड़ा हुआ है और शायद संभवतः जो जुआ वगैरह हो रहा था, उसी का पैसा छीनने का मकसद था। Jharkhand