Lok Sabha 2024: इन दिग्गजों को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस पार्टी ?

Lok Sabha Election 2024: Congress will contest on 16 seats in Kerala, candidates will be announced soon, Kerala news in hindi, politics news in hindi

Lok Sabha 2024:सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी  भी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में गुरुवार को काग्रेस की (CEC )बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएगे। कांग्रेस पार्टी की CEC बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,राहुल गांधी.कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज कांग्रेस पार्टी 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी. इसके बाद जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है ।

Read also-Hyderabad News- अच्छी जिंदगी जीने के लिए गया था विदेश, नहीं पता था मिलेगी मौत

इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट…

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद कांग्रेस पार्टी जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है। कि दिल्ली से कांग्रेस पार्टी ( अलका लांबा) को चांदनी चौक से लोकसभा टिकट दे सकती है।वहीं दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट मिल सकता है।

हरियाणा से पार्टी इन्हें दे सकती है लोकसभा..

लोकसभा चुनाव में काग्रेस पार्टी (कुमारी शैलजा) को अंबाला से टिकट दे सकती है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी रोहतक से लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। श्रुति चौधरी को भिवानी या महेंद्रगढ़ से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है। कैप्टन अजय सिंह यादव को पार्टी की तरफ से गुड़गांव से टिकट दिया जा सकता है।

राहुल गांधी अमेठी से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जानकारी में बताया कि काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है।वहीं प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती है। सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनने के बाद रायबरेली सीट खाली हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी परिवार के किसी सदस्य को ही टिकट दे सकती है।

इन नेताओं के नाम पर है सस्पेंस जारी

फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी में सियासी मंथन जारी है वहीं यह कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी की तरफ से  पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े नामों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है.वहीं कांग्रेस पार्टी  लोकसभा चुनाव में  कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट सकती है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *