Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में 30 साल के एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार यानी की आज 26 जून को बताया कि व्यक्ति के ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया। Jharkhand News:
Read Also: कुरुक्षेत्र के होटल में बदमाशों का उत्पात, CCTV में कैद हुई वारदात
एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना बुधवार 25 जून की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई और पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छोटेलाल हंसदा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी मीना मुर्मू के रूप में की गयी है। सदर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवाहन उरांव ने बताया कि हंसदा की करीब आठ साल पहले मीना से शादी हुई थी। उरांव ने पीटीआई को बताया, मीना हाल में अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। उसका पति उसे वापस घर ले जाने के लिए अपने ससुराल आया था। उनकी बुधवार देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और छोटेलाल ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
Read Also: बद्रीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा में गिरी, 2 लोगों की मौत, 10 लापता
घटना के बाद हंसदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मीना के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। एसडीपीओ ने कहा, उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।