JJP के नेता रवींद्र सैनी की हत्या के मामले में 3 शूटर और 4 साजिशकर्ता गिरफ्तार

hisar-state,jjp leader murder case, hisar news, hisar police, jjp leader murder, ravindra saini, Haryana news, Haryana latest news, jjp leader in Haryana, Haryana crime news, ,Haryana news

JJP Leader Murder Case: हरियाणा पुलिस ने बुधवार को उमरा रोड पर मुठभेड़ के बाद जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की हत्या (JJP Leader Murder Case) के मामले में तीन अपराधियों और चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया.ये मुठभेड़ तब हुई, जब इन्होंने पुलिस पर हमला किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गईं गोलियां तीनों के पैरों में लगीं।

Read also- Paris Olympics 2024: कौन हैं ज्योति याराजी? जो बनीं देश की सबसे तेज महिला हर्डलर

घायल संदिग्धों की पहचान जींद जिले के सचिन उर्फ ​​मगतू, खरक जाटान जिला रोहतक के योगेश उर्फ ​​सुक्खा और पिजोखरा जिला भिवानी के विकास उर्फ ​​काशी के रूप में हुई है। इनका फिलहाल हांसी के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read also- Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस से मिलेगी राहत? IMD ने इन राज्यों मे किया अलर्ट जारी

पुलिस ने चार आरोपियो को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इन चारों आरोपियों ने हत्याकांड की प्लानिंग की थी। लेकिन पुलिस को शूटर्स की तलाश थी। जिसके बाद पुलिस हिसार के उमरा रोड पर मंगलवार देर रात को शूर्टर और पोलइ में मुठभेड़ हुई। और पुलिस ने तीनो पर जवाबी फायरिंग में फायर किये जिससे तीनों घायल हो गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *