जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बुधवार को कहा कि उसने देश में लैंड रोवर डिस्कवरी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 88.06 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) से शुरू होती है।
यह मॉडल नई जनरेशन के पेट्रोल और डीजल इंजन, रिफाइन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेहतर आराम के साथ आता है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा, “नई डिस्कवरी, लैंड रोवर की क्षमता की चौड़ाई को बरकरार रखते हुए, लग्जरी और कैपेबिलिटी के नए लेवल की पेशकश करती है जो इसे बाहरी और रोमांच से भरी यात्राओं के लिए सबसे बेस्ट फुल लेवल की एसयूवी बनाती है।”
भारत में लैंड रोवर रेंज में रेंज रोवर इवोक 59.04 लाख रुपये से शुरू होती है, डिस्कवरी स्पोर्ट 65.30 लाख रुपये से शुरू होती है, डिफेंडर 110 भी 83.38 लाख रुपये की रेंज से शुरू होती है, रेंज रोवर स्पोर्ट 91.27 लाख रुपये और रेंज रोवर की कीमत 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है। फिलहाल JLR देश भर में 24 डीलरशिप से अपनी कारों की बिक्री करती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
