हरियाणा, (विनय सिंह): बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को भाजपा सांसदों, विधायकों और नेताओं की बैठक हुई। हरियाणा के 4 लोकसभा क्षेत्रों के सांसद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे और अन्य राज्यों के सांसद, विधायक और नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में जुड़े।
इन राज्यों के नेता और सांसद बैठक में हुए शामिल
इस बैठक में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर गुरुग्राम, सोनीपत फरीदाबाद, सिरसा, भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद मौजूद थे। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम से बीजेपी विधायक भी इस बैठक में मौजूद रहे। अन्य राज्यों और जिलों के विधायक, सांसद, नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए के लिए पार्टी की तैयारियों से जुड़ा था।
Read Also – विधानसभा में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी का जवाब
वर्किंग ग्रुप का किया जाएगा गठन
इसके अलावा इस बैठक में कमजोर बूथों को मजबूत करने का मंत्र भी हरियाणा बीजेपी के विधायक और सांसदों को दिया गया। भाजपा विधायक निर्वाचन क्षेत्र में 25 कमजोर बूथों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 10 सदस्यों का वर्किंग ग्रुप का गठन करेंगे। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अन्य लोकसभा में 100 कमजोर बूथों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 30 सदस्यों के वर्किंग ग्रुप को गठित करेंगे। बैठक के बाद हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग में मौजूद नेताओं ने जीत का मजबूत दावा किया।
भारतीय जनता पार्टी की बैठक हरियाणा बीजेपी के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में देखना है कि इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर की गई चर्चा का परिणाम पर क्या असर पड़ता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
