Akhilesh Yadav on BJP: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पुलिस के रोके जाने के बाद लखनऊ में आवास के बाहर ही जे. पी. नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए से समर्थन वापस लेने की भी अपील की और कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने ‘समाजवादियों’ को समाजवादी विचारक नारायण को श्रद्धांजलि देने से रोक दिया।
Read Also: रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने मुंबई के NCPA पहुंचे कई कारोबारी और राजनेता
महापुरुषों से चिढ़ करते हैं- अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी: सरकार क्या चाहती है। किसी महापुरुष का सम्मान नहीं करने देना चाहती और इसलिए नहीं करने दे रही, क्योंकि भारती जनता पार्टी के लोगों का योगदान भारत की आजादी में नहीं रहा है और ऐसे तमाम महापुरुषों से चिढ़ करते हैं, नफरत रखते हैं। इसलिए मैंने कुछ देर पहले कहा था कि नीतीश कुमार जी, मुख्यमंत्री बिहार उस आंदोलन से जुड़े रहे। संपूर्ण क्रांति के आंदोलन से जुड़े रहे हैं।
Read Also: BJP ने जातिगत राजनीति के कारण हरियाणा में चुनाव जीता: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
जे. पी. जी के साथ और उस समय के समाजवादी लोगों के साथ उन्होंने काम किया है। ये मौका मिला है उन्हें कि जो लोग जे. पी. और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं तो उनसे समर्थन वापिस ले लें।”
अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्र(JPNIC) में श्रद्धांजलि की अनुमति नहीं मिलने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की BJP सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव के आवास और JPNIC के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है ताकि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोका जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter