साउथ स्टार Jr NTR कलिना एयरपोर्ट पर आए नजर, वीडियो हुआ वायरल

Jr NTR seen at Kalina airport, Mumbai, Maharashtra

Jr NTR on Kalina Airport: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर सोमवार को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर नजर आए।42 साल के जूनियर एनटीआर ने काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर के साथ कैजुअल लुक चुना। उन्होंने इसे काले चश्मे और काले जूतों से कंप्लीट किया।काम की बात करें तो, उन्हें कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित सुपरहिट तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म “देवरा: पार्ट 1” में देखा गया था। Jr NTR on Kalina Airport

Read also- दलाई लामा से मिले अभिनेता सनी देओल, मुलाकात को बताया अविस्मरणीय

इस फिल्म में सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है।जूनियर एनटीआर अपनी मच अवेटेड फिल्म “वॉर 2” से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म के लीड एक्टर हैं।Jr NTR on Kalina Airport

Read also- TCS Lay Off: टीसीएस इस साल 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की करेगी छंटनी

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं दीया मिर्जा – बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं।उन्होंने काले रंग की फ्लेयर्ड लॉन्ग कुर्ती, काली पैंट और काले फ्लैट्स पहने हुए थे। दीया ने हल्के भूरे रंग का हैंडबैग और सफेद टोट बैग भी लिया हुआ था।काम की बात करें तो दीया मिर्जा को नेटफ्लिक्स की हिंदी टीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “नादानियां” में देखा गया था, जिसका निर्देशन शौना गौतम ने किया था और धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया था।इस फिल्म में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान भी लीड रोल में थे।Jr NTR on Kalina Airport

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *