Kalkaji Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की काउंटिंग आज यानी 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस घड़ी का इंतजार दिल्ली के मतदाताओं और राजनीतिक दलों को था.आपको बता दें कि अब शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे है. जिनमे कालकाजी सीट भी है.यहां से मुख्यमंत्री आतिशी पीछे चल रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.
Read also –केजरीवाल, आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया तीनों पीछे, चौंकाने लगे दिल्ली के शुरुआती रुझान
कालकाजी सीट विधानसभा की पहले से ही हॉट सीट रही है.निवर्तमान सीएम आतिशी की सीट होने के कारण प्रत्याशियों से लेकर चुनाव प्रचार और वोटिंग के आंकड़ों पर नजर रही है. यहां आतिशी का मुकाबला बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से है और त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस की अलका लांबा भी हैं जो कि पूर्व में विधायक रह चुकी हैं.
Read also –Delhi Election Result 2025: प्रियंका गांधी के पति ने नतीजे आने से पहले ही कर दी कांग्रेस के हारने की भविष्यवाणी ?
कौन किसपर पड़ रहा भारी?- आपको बता दें कि रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों से खूब चर्चाओं में थे. इनके विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक दलों में काफी गर्म माहौल भी रहा. विवादित बयानों के बयान यहां तक कहा जाने लगा कि BJP उनकी उम्मीदवारी वापस ले सकती है. लेकिन उनकी उम्मीदवारी ना केवल बरकरार रही बल्कि बड़े नेताओं ने उनके नामांकन और रैलियों में हिस्सा लिया. आतिशी को बिधूड़ी और अलका लांबा से कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. हालांकि यहां मतदाताओं में पिछली बार जितना उत्साह नजर नहीं आया. 5 फरवरी को यहां 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई जो कि 2020 से करीब तीन प्रतिशत (57.51) कम है.