Jharkhand Election 2024: जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य में पहले दौर की वोटिंग और महिलाओं की बड़ी भागीदारी ने साबित कर दिया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
Read also-Haryana: एक्शन में मिनिस्टर रणबीर गंगवा, सड़क की जर्जर हालात देख अधिकारियों को किया सस्पेंड
महागठबंधन में जेएमएम, आरजेडी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस शामिल हैं।झारखंड में 13 नवंबर को पहले दौर की वोटिंग हुई थी।देवघर में कल्पना सोरेन ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोई योजना शुरू करते हैं तो “पीआईएल गिरोह” सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने का काम करता है।
Read also-Sports: टेनिस में भारत को दिलाई पहचान, पेशेवर टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने लिया संन्यास
कल्पना सोरेन, नेता, जेएमएम- हमारी जो झारखंड की क्रांतिकारी योजना है मैय्या सम्मान योजना ये जो पीआईएल करने वाले गैंग बैठे हुए हैं जैसे ही कोई योजना हेमंत सोरेन जी लाते हैं ये पीआईएल गैंग वाले उसमें पीआईएल कर देते हैं और कल हाई कोर्ट ने उस पीआईएल को, उस अपील को खारिज कर दिया है और झारखंड में हमारी 55 लाख महिलाओं को तो इसकी आधी सुविधा जा चुकी है।जिस तरीके से खबर आ रही है, हमारे पहले फेज में जो मतदान हुआ है उसमें जिस तरीके से हमारी हमारी आधी आबादी, हमारी माताएं-बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है इससे प्रमाण हो गया है कि हमारी महागठबंधन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। ”