Kanpur: कानपुर में एक मंदिर के पास जानवर के अवशेष मिलने पर इलाके के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अवशेष मिलने के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।मामला सोमवार शाम को सामने आया जब बिल्हौर के गढ़नपुर इलाके में गांव वालों ने मंदिर के पास जानवरों की हड्डियां और खाल देखीं और पुलिस को इसकी सूचना दी।विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया, आरोप लगाया कि अवशेष जानबूझकर धार्मिक स्थल के पास रखे गए थे।Kanpur:
Read Also: Delhi Fire News: नरेला में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण होने पर, पास के कई थानों से पुलिस टीमों को इलाके में भेजा गया।हालात को नियंत्रित करने के लिए जॉइंट पुलिस कमिश्नर(कानून और व्यवस्था) आशुतोष कुमार, एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) कपिल देव सिंह, असिस्टेंट सीपी (बिल्हौर) मनजय सिंह और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार दीक्षित समेत सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।Kanpur:
Read Also: देश में लोहड़ी की धूम, जानिए लोहड़ी की अग्नि का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि एक (मुस्लिम) कब्रिस्तान की चारदिवारी से सटे एक खेत में टिन के बाड़े में जानवरों के अवशेष छिपाए गए थे।आरोप है कि ये खेत स्थानीय निवासी शाकिर का है। पास के एक शेड में भी अवशेष मिले, जो कथित तौर पर उसी का है।अवशेषों का पोस्टमॉर्टम करने के लिए जानवरों के डॉक्टरों को बुलाया गया, जबकि सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर शेड को सील कर दिया गया।प्रदर्शनकारियों ने शाकिर समेत एक और स्थानीय निवासी रहमान पर गाय की हत्या का आरोप लगाया और उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने स्थानीय पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया।Kanpur:
मौके पर जांच और शुरुआती पूछताछ के बाद सुपरविजन में गंभीर कमियां सामने आईं। इस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने चार पुलिसकर्मियों – बिल्हौर थाने के एसएचओ अशोक कुमार सरोज, चौकी प्रभारी प्रेमवीर सिंह, बीट अधिकारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया।Kanpur:
