मुंबई: सलमान खान के कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 आजकल सुर्खियों में है। सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने को तैयार है।
हर साल शो में स्पाइस एड करने के लिए मेकर्स एक नई थीम लेकर आते हैं। लेकिन इस साल पहली बार बिग बॉस 15 की लॉन्चिंग से पहले शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारियां की जा रही हैं।
वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक चलेगा, जिसकी होस्टिंग के लिए करण जौहर का नाम फाइनल हो गया है, जिसका प्रीमियर 8 अगस्त को वूट पर होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा नहीं होंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म की पूरी जिम्मेदारी करण जौहर को सौंपी गई है।
सलमान खान हर साल की तरह इस बार भी टीवी पर शो के अपकमिंग सीजन बिग बॉस 15 को होस्ट करेंगे। सलमान बीते कई सालों से बिग बॉस की कमान संभाले हुए हैं।
View this post on Instagram
सलमान ने शो पर अपनी इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि आज बिग बॉस को सिर्फ सलमान खान के नाम से ही जाना जाता हैं।
वहीं, फैंस सीजन 15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जानने के लिए काफी एक्साइटेड होते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट की लिस्ट बनकर तैयार हो चुकी है, जिसमें ‘बालिका वधू’ से पॉपुलर हुईं नेहा मारदा,अर्जुन बिजलानी,रिद्धिमा पंडित,दिव्या अग्रवाल जैसे काई और सेलिब्रिटी नजर आऐगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

