Kargil Vijay Diwas: देश आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में द्रास पहंचे PM मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान कारगिल विजय दिवस समारोह को भी उन्होंने संबोधित किया।
Read Also: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने ढाया कहर, 21 जुलाई बना अब तक का सबसे गर्म दिन
आपको बता दें, Kargil Vijay Diwas के अवसर पर द्रास पहंचे PM मोदी ने वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया और इसके बाद वहां आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस योजना का लक्ष्य सेना को युवा बनाना है। अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ने के साथ ही हमें सामर्थ्यवान युवा भी मिलेंगे।
द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने देश के बहादुर शहीदों को नमन किया और कहा कि कारगिल में आज मां भारती के लिए मर-मिटने वाले वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम का साक्षी बना। उन्होंने कहा कारगिल विजय दिवस(Kargil Vijay Diwas) हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। देश आप सभी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी रहेगा।
Read Also: लखनऊ में CM योगी ने दी कारगिल जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि
PM मोदी ने आतंकवाद के सरपरस्तों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे जांबाज पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे इस बात का संतोष है कि धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सौहार्द की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लद्दाख के लोगों का हित हमेशा हमारी प्राथमिकता रहा है। यहां के लोगों की सुविधाएं बढ़ें, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते 10 वर्षों में Defence Reforms के कारण हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम और आत्मनिर्भर हुई हैं।