Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर PM मोदी शुक्रवार को द्रास दौरे पर हैं। यहां वार मेमोरियल पर प्रधानमंत्री ने देश के बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको शौर्य को याद किया है। इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने यहां शिंकुन ला सुरंग परियोजना का वर्चुअली पहले विस्फोट के जरिए शिलान्यास कर उसकी सौगात भी दी है।
Read Also: रामेश्वरम मंदिर को मिला एक करोड़ रुपये से ज्यादा का दान
आपको बता दें, आज देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है और उस साहस और वीरता से भरे युद्ध में शहीद जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। वहीं देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर कारगिल दौरे पर द्रास पहुंचे और कारगिल वार मेमोरियल ( युद्ध स्मारक ) पर उन्होंने अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर PM मोदी ने लेह-लद्दाख के विकास के लिए शिंकुन ला सुरंग परियोजना का शिलान्यास किया है और कहा है कि ये सुरंग खराब मौसम में भी लेह से कनेक्टिविटी में सहायक होगी और लद्दाख के विकास को बढ़ावा देगी।
क्या है शिंकुन ला सुरंग परियोजना ?
PM मोदी के कर कमलों से शिलान्यास हुई इस शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है जो लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने में सहायक होगी। इसे निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। काम पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग में शुमार हो जाएगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही को सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी। यह सुरंग लेह-लद्दाख के विकास और वहां के लोगों के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।
Read Also: शिमला के रिज मैदान में 25वें कारगिल विजय दिवस का मनाया गया जश्न
गौरतलब है, PM मोदी ने कारगिल दौरे पर जाने से पहले बीते दिन ट्वीट कर कहा था कि ” 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास दिन है। हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए भी काम शुरू होगा। यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान।”
