Karnal: करनाल के मोती नगर में भगवान के घर में चोरों ने लगाई सेंध, भोले बाबा के मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, सोना , तांबा , घंटियां सब ले गए चोर, कई साल पुराने में मंदिर में चोरी, दो चोर सीसीटीवी में हुए कैद, चोरी की वारदात के बाद श्रद्धालु हुए निराश। श्रद्धालु रामनिवास शास्त्री ने चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया मोती नगर में प्राचीन शिव मंदिर है रात को 9:00 बजे हम मंदिर को बंद कर कर घर गए थे आज सुबह मंदिर में आकर देखा तो मंदिर से मंदिर खुला हुआ था। Karnal
मंदिर के साइड में एक गाड़ी खड़ी थी उसके ऊपर चढ़कर चोर मंदिर के अंदर गया सबसे पहले उन्होंने भगवान शंकर का मंदिर खोल शेषनाग 7 किलो के करीब जो तांबे का था उसे उठाया उसके बाद पूजा के पत्र से तांबे के उसे उठाया, उसके बाद माता की नथनी माता का दरबार खोल, माता की ज्योत तक उतार कर कर अपने साथ ले गए। Karnal
उन्होंने बताया चोरों ने पहले भी इस मंदिर में वारदात को अंजाम दिया हुआ है। उसे वक्त चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन अब तो दीवार टॉप कर कर मंदिर के अंदर घुसे और उन्होंने चोरी की वारदात क अंजाम दिया, पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कर दी है। जल्द से जल्द चोरों को पकड़ना चाहिए।Karnal
