Karnataka News : कर्नाटक में मंगलवार को विश्व हाथी दिवस पर मैसूर पहुंचे हाथियों का जमकर स्वागत हुआ।दशहरा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हाथियों के पहले जत्थे ने शहर की सड़कों पर मार्च के साथ अपना प्रशिक्षण शुरू किया।शानदार मार्च करते हुए नौ हाथियों ने सड़क के दोनों ओर जमा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.Karnataka News .Karnataka News :
Read also- Jammu And Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले विशाल तिरंगा रैली और समारोहों से श्रीनगर में रौनक बढ़ी
अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को वजन-समारोह के दौरान सात नर हाथियों में से छह का वजन 5,000 किलोग्राम से अधिक था, जबकि दो मादा हाथियों का वजन लगभग 3000 किलोग्राम था।वन विभाग के पशु विशेषज्ञों ने हाथियों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष भोजन का चार्ट तैयार किया है क्योंकि वे भव्य जम्बू सवारी के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.Karnataka News
Read also – Stray Dogs: दिल्ली-NCR से आवारा कुत्तों को हटाने के SC के आदेश पर स्थानीय लोग खुश, पशु प्रेमी नाराज
विश्व हाथी दिवस समारोह पर विशेष जरूरत वाले बच्चों और अनाथ बच्चों के लिए भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें हाथियों को करीब से देखने और इन विशालकाय जानवरों के बारे में करीब से जानने का अवसर मिला।कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत का सालाना उत्सव और भव्य प्रदर्शन, दशहरा महोत्सव 22 सितंबर को विजयादशमी के दिन भव्य जम्बू सवारी के साथ शुरू होगा.Karnataka News