बाघिन और 4 शावकों की जहर से मौत, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Karnataka News: Tigress and 4 cubs died due to poisoning, a round of allegations and counter-allegations began, forest minister ishwar khandare, karnataka forest department, male mahadeshwara hills forest, karnataka, five tigers died, karnataka forest department officials say five tigers died after eating poisoned cow- #ForestMinister, #karnataka, #Karnatakanews, #LatestNews

Karnataka News: कर्नाटक के माले महादेवेश्वर हिल्स में एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत जहर मिले गाय के मांस के सेवन से हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार 27 जून को इसकी पुष्टि की।

Read Also: महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

बता दें, गुरुवार 27 जून की सुबह हुग्यम वन रेंज में नियमित गश्त के दौरान इनका शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। वहीं राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। बीजेपी ने सत्तारूढ़ सरकार पर वन्यजीवों की सुरक्षा में “लापरवाही” बरतने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई के संकेत दिए हैं, वहीं कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बाघों और गाय के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। वन विभाग ये जांच कर रहा है कि गाय को मरने से पहले जहर दिया गया था या उसके शव पर बाद में जहर लगाया गया।

Read Also: जमीन के नीचे से आ रही ‘रहस्यमयी’ आवाज, लोगों में दहशत का माहौल

इसी बीच यह आरोप भी सामने आए हैं कि कुछ वनकर्मियों ने वेतन में देरी के चलते गश्त नहीं की। इस संबंध में हीरालाल ने कहा है कि इस मामले की भी जांच की जाएगी। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने बाघों का पोस्टमार्टम (नेक्रॉप्सी) किया। टॉक्सिकोलॉजी, डीएनए और हिस्टोपैथोलॉजी जांच प्रक्रियाधीन हैं। एनटीसीए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 563 बाघ हैं, जो मध्य प्रदेश के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। वन अधिकारियों का कहना है कि निगरानी और शिकार-रोधी प्रयासों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *