दशहरे पर लंबी छुट्टियों का फायदा उठा सैर-सपाटे पर निकले लोग, ऊटी में पहुंच रहे सामान्य से ज्यादा पर्यटक

Dussehra Holiday : त्योहार की छुट्टियों का फायदा उठाकर बहुत से लोग सैर-सपाटे का मजा ले रहे हैं। यही वजह है कि ऊटी के बॉटनिकल गार्डन में इन दिनों सामान्य से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं।आमतौर पर, इस बॉटनिकल गार्डन में गर्मियों में स्कूलों और कॉलेज की छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। हालांकि, इस साल दशहरा वीकेंड के साथ पड़ने के कारण लोगों को चार दिन की छुट्टी मिल गई, ऐसे में लोगों को घूमने-फिरने का मौका मिल गया।आमतौर पर यहां पर मई के महीने में पुष्प प्रदर्शनी लगती है। अब, वो इसे दूसरी बार रख रहे हैं। तो, हम यहां आए हैं और आनंद ले रहे हैं। यहां की जलवायु बहुत अच्छी है और यहां लगे रंग-बिरंगे फूलों को देखना बहुत सुंदर लगता है। बॉटनिकल गार्डन घूमने आने वालों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी शामिल हैं – मुख्य रूप से पड़ोस के दक्षिण भारतीय राज्यों के पर्यटक।

Read also-दिल्ली की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण के हॉट स्पॉट पर नहीं सुधर रहे हालात

लावन्या, पर्यटक:मैं पहली बार ऊटी आई हूं। यहां की जलवायु वास्तव में बहुत अच्छी है। बॉटनिकल गार्डन में भी ये मेरी पहली विजिट है और उन्होंने फूलों को खूबसूरती से सजाया है। ऊटी में दूसरी जगहें भी वास्तव में अच्छी हैं। कई प्रकार के फूलों को देखने से हमें उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो रही है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नीलगिरी जिले के उदयगई, कुन्नूर, कोटागिरी और गुडालूर सहित कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *