Telangana Assembly election: बीआरएस नेता के.कविता ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वो सबूत दिखाएं कि कांग्रेस शासित राज्यों ने तेलंगाना की तुलना में लोगों को ज्यादा नौकरियां दी। कविता ने कहा कि अगर पूर्व एआईसीसी अध्यक्ष ये साबित कर दें कि कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में उन्होंने तेलंगाना सरकार से एक भी नौकरी ज्यादा दी हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। पीटीआई वीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देती हूं। किसी भी कांग्रेस शासित राज्य में, उन्होंने ( राहुल गांधी) तेलंगाना सरकार से एक भी नौकरी ज्यादा दी है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगी।इस दौरान उन्होंने सवाल भी किया। के. कविता ने कहा कि अगर राहुल गांधी सबूत नहीं दे पाए तो क्या वो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे? उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी साबित नहीं कर सकते तो तेलंगाना के बेरोजगार युवाओं से झूठ मत बोलिए। लोगों को धोखा मत दीजिए।
Read also-Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग के अंदर मजदूरों के लिए अस्थायी चिकित्सा सुविधा तैयार की गई
कविता ने ये बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से की गईं छह गारंटियों के वादे के जवाब में दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 223 उम्मीदवारों ने कर्नाटक में बांड पेपर पर हस्ताक्षर किए लेकिन पार्टी, लोगों से किए गए अपने पांच वादों को लागू नहीं कर पाई।कविता ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने वादा किया था कि वो सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर 2.60 लाख नौकरियां भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी, लेकिन आज तक ये शुरू नहीं हो पाई ।
“मैं व्यक्तिगत रूप से श्री राहुल गांधी को चुनौती देना चाहती हूं। कर्नाटक में आपने कहा कि 100 दिनों के भीतर आप सरकारी विभागों में 2.6 लाख नौकरियाँ भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। आज तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। मैं श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देना चाहती हूं कि अगर किसी भी कांग्रेस शासित राज्य में आपने (राहुल गांधी) तेलंगाना सरकार की तरफ से दी गई नौकरियों से एक भी नौकरी ज्यादा दी है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगी। अगर राहुल गांधी इसे साबित नहीं कर पाए तो क्या वो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे? अदर आप इसे साबित नहीं कर सकते, तो तेलंगाना के बेरोजगार युवाओं से झूठ मत बोलिए और हमारे लोगों को धोखा न दें।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
