Kaziranga National Park: विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के मिशन प्रमुखों ने सोमवार यानी की आज 24 फरवरी की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी की सवारी की। राजदूत रविवार 23 फरवरी की रात को विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह-सुबह एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा पहुंचे।
Read Also: बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे का बाहर निकाला गया शव
बता दें, राजदूतों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी सफारी की, जिसमें जयशंकर प्रसिद्ध हाथी प्रद्युम्न की सवारी कर रहे थे। हाथी सफारी के बाद, उन्होंने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी की। सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजदूतों को हाथियों को खाना खिलाते देखा गया।
Read Also: अंतिम पड़ाव पर महाकुंभ, मेले के अंतिम हफ्ते में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि बहुत अच्छा अनुभव रहा। हमने गैंडे, भैंस और हिरण देखे। हमने इन जानवरों को केवल किताबों और फ़िल्मों में ही देखा था। ये अद्भुत अनुभव था। बहुत सारे पर्यटक आ रहे हैं। हम एडवांटेज असम के लिए यहां हैं। इसके बाद हम गुवाहाटी जाएंगे। हम चाहते हैं कि असम और पूर्वोत्तर राज्य इसे और अधिक पहचान दें, ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय दिलचस्पी लें, ज़्यादा पर्यटक और ज़्यादा निवेशक पाएं। इसलिए मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छी दिशा है। सुबह-सुबह इसे देखना, दिन की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter