Kerala Tourists: हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के शोरगुल और हलचल से दूर कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां रुकने और सांस लेने से हमें कुछ पल के लिए सुकून मिलता है।केरल के इडुक्की जिले में ऐसी ही एक जगह है, जिसे वागामोन मीडोज कहते हैं। वैसे तो वागामोन में एडवेंचर पार्क और ट्रैकिंग ट्रेल्स भी हैं, लेकिन यहां के खुले मैदान आने वाले सैलानियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं।वागामोन के लोगों का कहना है कि ये जगह देश और विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है, खास तौर पर लोग यहां हफ्ते के आखिर में और स्कूल की छुट्टियों के दौरान ज्यादा आते हैं।यहां की अछूती खूबसूरती और आसान पहुंच प्रकृति की गोद में समय बिताने वालों के लिए इसे पसंदीदा जगह बनाती है।
Read also- Tamil Nadu: मछली पकड़ने पर लगे प्रतिबंध के कारण मछलियों की कीमत में आया भारी उछाल
रंजीत, पर्यटक: मैं जहां से आता हूं, वहां गर्मी के कारण हमें एसी और पंखा चलाना पड़ता है लेकिन यहां काफी ठंड है। हम सुबह करीब छह बजे पहुंचे और हमें अपने आसपास बादलों का शानदार एहसास हो रहा है। ये शानदार अनुभव है।”
Read also- तकनीकी खराबी के कारण PSLV-C61 मिशन नहीं हुआ पूरा, ISRO ने बताई ये वजह
बिंदु, पर्यटक: इस समय यहां बहुत सारे सैलानी आए हुए हैं। यहां काफ़ी चहल-पहल है। सभी लोग खुश नज़र आ रहे हैं। पर्यटक बोले निश्चित तौर पर यहां देखने के लिए बहुत सारी खूबसूरती है।