Kerala: मलयालम फिल्म एक्टर सिद्दीकी से शनिवार यानी की आज 12 अक्टूबर को उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एसआईटी ने फिर पूछताछ की। ये दूसरी बार है जब एक एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज मामले में एसआईटी ने उनसे पूछताछ की है। Kerala:
Read Also: विजयादशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में सेना के जवानों संग किया शस्त्र पूजन
बता दें, कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में अधिकारियों ने सिद्दीकी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। वो सुबह करीब 10:40 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे और करीब 12:30 बजे वापस चले गए। इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को एसआईटी ने एक्टर से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी।
Read Also: हरियाणा में 17 अक्टूबर को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी जानकारी
उनके खिलाफ बलात्कार का मामला तब दर्ज किया गया था जब एक युवा एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने फिल्म में भूमिका देने के बहाने तिरुवनंतपुरम के होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया। केरल हाई कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी। एक्टर का दावा है कि शिकायतकर्ता 2019 से झूठे आरोपों के साथ उन्हें परेशान कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter