Kerala: पेरियार नदी में हजारों मछलियों की मौत, सरकार सतर्क

Kerala: Thousands of fish die in Periyar river, government alert, Kerala news, Kerala fishing, kerala fish died, Kerala government, Periyar river, periyar river news, Kerala Fish Death

Kerala: केरल (Kerala) की पेरियार नदी में हजारों मछलियों के मरने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने गुरुवार को बैठक कर पेरियार नदी में हजारों मछलियों की मौत की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए दीर्घ और अल्पकालिक सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।

Read Also: Haryana: अंबाला में ट्रक और टेंपो ट्रैवलर में टक्कर, 7 लोगों की मौत

मंगलवार को वरपुझा, कदमक्कुडी और चेरनल्लूर के निकट मछली फार्मों में बड़ी संख्या में मछलियां मृत मिली थीं। इसके विरोध में मछली पालकों, पर्यावरणविदों और राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने प्रदर्शन किया था। माना जा रहा है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में मछिलयों की मौत हुई। केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने बताया कि नियामक-सह-पुल के दरवाजे खोले जाने के कारण हजारों मछलियों की मौत हुई।

Read Also: कोरोना के नए वेरिएंट ‘FLiRT’ ने बढ़ाई चिंता ,FLiRT के बारे में जानिए महत्वपूर्ण बातें -बरतें सावधानी

मौत का कारण जानने के लिए केरल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए पानी की जांच की जा रही है और मृत मछिलयों के सैंपल की जांच केरल मत्स्य पालन एवं महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय (केयूएफओएस) और घटना की जांच उप- जिलाधकारी के नेतृत्व में समिति के जरिए की जा रही है। प्रदूषण बोर्ड, केयूएफओएस की जांच और विशेष समिति शनिवार को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे और इसके आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बैठक में उठाए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *