Kerala: केरल के इडुक्की जिले में इलायची की खेती करने वाले किसान इन दिनों परेशान हैं। बेमौसम बारिश की वजह से उनकी फसल को नुकसान पहुंच रहा है। बारिश की वजह से इलायची की जड़ें खराब हो रही हैं, जिससे सड़न पैदा होती है और पौधे के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाती है।
Read Also: सावन माह का आज से हुआ शुभारंभ, शिव मंदिरों में श्रद्धालु बोल रहे बम-बम
किसानों को डर है कि इससे पैदावार में गिरावट हो सकती है। ऐसे में इलायची की खेती के लिए जमीन पट्टे पर लेने की लागत वसूलना भी मुश्किल लग रहा है। किसान फसल को फंगल और जीवाणु रोग से बचाने के लिए जरूरी पारंपरिक कवकनाशक ‘बोर्डो मिश्रण’, खरीदने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसे हर बार बारिश के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जाता है।
Read Also: पुंछ में अवैध हथियार बरामद… 2 पिस्तौल, 6 हैंड ग्रेनेड भी मिले
जड़ों में सड़न पैदा करने वाली इस बीमारी को ‘क्लंप रॉट’ कहते हैं। ये इडुक्की के कई हिस्सों में फैल चुकी है। कृषि विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे छोटे और बड़े, दोनों तरह के बागानों में उत्पादन में 15 से 30 फीसदी की कमी आ सकती है।