चरखी दादरी(प्रदीप साहू): सर्वजातीय सर्वखाप द्वारा आयोजित पंचायत में किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले किसान, मजदूर, सामाजिक, खाप व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान आगामी रणनीति को लेकर भी विचार-विमर्श किया और साफ किया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी खापें एकजुट होंगी और किसान हित को लेकर जो निर्णय लिए जाएंगे, साथ आकर लड़ाई लड़ेंगी।
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप की अगुवाई में जिलेभर की खापों के प्रतिनिधियों के अलावा किसान, मजदूर, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सालभर चले किसान आंदोलन में विशेष भूमिका निभाने वालों को खाप की ओर से प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्हे देकर सम्मानित किया।
सांगवान, फौगाट, हवेली, श्योराण, पंवार खापों के प्रतिनिधियों ने कृषि कानूनों के रद्द होने पर किसानों की जीत बताया। साथ ही निर्णय लिया कि सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ समाज में जागरूकता लाने के लिए खापें एकजुट होकर कार्य करेंगी। आपसी भाईचारा कायम रहे, इसके लिए खापों की अहम भूमिका रहेगी।
सम्मान समारोह के बाद फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व खाप प्रतिनिधि उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से बताया कि किसान आंदोलन की सफलता से आंदोलन में विशेष भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आगामी रूपरेखा भी तैयार की गई है। जिलेभर की खापों के अलावा किसान, मजदूर, कर्मचारी, खाप प्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक संगठनों को उनकी अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया है। अब खापें मिलकर समाज को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
